SSC JHT Previous Year Question Papers Hindi & English (PDF Available)


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ SSC JHT Previous Year Question Papers को Hindi तथा English भाषा में पीडीऍफ़ के साथ शेयर करेंगे, ताकि आप इन सभी विगत वर्ष के प्रश्न पत्र को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में डाउनलोड करके अपने फ़ोन या कंप्यूटर की सहायता से ही हल करके अभ्यास कर सके|

हाल ही में, SSC JHT कि भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया गया है जिसमे बहुत सारे योग्य उम्मीदवार भाग लेंगे, अगर आप भी इस भर्ती पप्रक्रिया में भाग लेना चाहते है तो इसके Previous Year Question Papers का अध्ययन और अभ्यास करना बहुत ही लाभकारी हो सकता है|

इस पोस्ट में हम आपके साथ विगत वर्ष का प्रश्न पत्र शेयर करने के साथ-साथ इसके परीक्षा पैटर्न और सिलेक्शन प्रोसेस की भी चर्चा करेंगे|

SSC JHT Previous Year Question Papers

SSC JHT यानि SSC Junior Hindi Translator 2023 का Notification आ चूका है जिसमे भारत के सभी योग्य उम्मीदवार भाग ले सकते है| अगर आपके पास इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता है आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको च्चे से तैयारी करने की आवश्यकता है और उसके लिए Previous Year Question Papers बहुत अच्छा भूमिका निभाती है क्योंकि इन सभी विगत वर्ष के प्रश्न पत्र का अध्ययन करने से आपको यह जानकारी को जायेगा की SSC JHT की भर्ती परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते है और आप उसी के अनुरूप अपने तैयारी को रुपरेखा दे सकते है|

आइये Previous Year Question Papers शेयर करने से पहले इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में संक्षेप में चर्चा करते है-

SSC JHT Exam Pattern

इसके भर्ती प्रक्रिया के लिए 2 परीक्षा लिया जाता है, आइये दोनों के बारे में विस्तार से जानते है-

SSC JHT Paper I Exam Pattern

SSC JHT के प्रथम परीक्षा में 200 बहुबैकल्पिक सवाल पूछे जाते है और इसके लिए 2 घंटा यानि 120 मिनट का समय दिया जाता है वहीं दिव्यांग के लिए 2 घंटा और 40 मिनट का समय यानि 160 मिनट का समय दिया जाता है|

इसी के साथ इसके प्रथम परीक्षा में negative marking प्रावधान दिया गया है यानि अगर आप किसी भी एक प्रश्न का गलत जवाब देते है तो प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए आपके प्राप्तांक में से 0.25 अंक का कटौती किया जाता है|

PaperSectionsNumber of QuestionsDuration
Paper IGeneral Hindi100A cumulative duration of 2 hours (2 hours 40 minutes for PWD candidates)
General English100
Total2 sections200 Questions2 hours

SSC JHT Paper II Exam Pattern

इसके दुसरे चरण में  pen paper-based टेस्ट लिया जाता है जिसे 2 सेक्शन में कम्पलीट किया जाता है, प्रथम चरण में Translation और दुसरे सेक्शन में Essay Writing का टेस्ट लिया जाता है|

इस चरण के टेस्ट के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है और दिव्यांग जनों के लिए 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है|

इसके Essay Writing टेस्ट में उम्मीदवार को एक निबंध हिंदी भाषा में और एक निबंध अंग्रेजी भाषा में लिखना होता है|

PaperSectionsNumber of QuestionsDuration
Paper IITranslation2A cumulative duration of 2 hours
(2 hours 40 minutes for PWD candidates)
Essay Writing2
Total2 sections4 Questions2 hours

SSC JHT Previous Year Question Papers

यहाँ हम SSC JHT के विगत कुछ वर्षों का Previous Year Question Papers को आपके साथ PDF के फॉर्मेट में शेयर करेंगे, जिसे आप निशुल्क डाउनलोड करके अभ्यास कर सकते है और परीक्षा में सफल होकर नौकरी पाने का सपना पूरा कर सकते है||

SSC JHT Previous Year Question PapersSSC JHT Previous Paper Download Link
SSC JHT Previous Paper Pdf 1 (19 November 2020)Click Here To Download
SSC JHT Previous Paper Pdf 2 (13 January 2019)Click Here To Download
SSC JHT Previous Paper Pdf 3 (26 November 2019)Click Here To Download
SSC JHT Previous Paper Pdf 4 (15 June 2017)Click Here To Download

उम्मीद है कि आप ऊपर दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से SSC JHT परीक्षा के विगत वर्ष के परीक्षा पत्र को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर चुके होंगे, अगर आपको डाउनलोड करने में किसी भी तरह का कोई समस्या आ रहा है तो हमे कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं|

FAQ

प्रश्न:- SSC JHT Previous Year Question Papers को PDF के रूप में कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:- आप इस पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से SSC JHT के विगत वर्ष के प्रश्न पत्र को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है|

प्रश्न:- SSC JHT का प्रथम चरण के परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते है?

उत्तर:- इसके प्रथम चरण के परीक्षा में कुल 2 सेक्शन के 200 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता है, और इस परीक्षा में सिर्फ 2 विषय के प्रश्न ही पूछे जाते है|

प्रश्न:- क्या SSC JHT के परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम है?

उत्तर:- हाँ इसके प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम है|


Leave a Comment