Bihar SHSB CHO Vacancy 2022, हाल ही में, बिहार में SHS यानि State Health Society के द्वारा CHO यानि Community Health Officer के लिए 4050 पदों की भर्ती का नॉटीफिकेशन जारी किया है| अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की तलाश में है तो यह एक बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है| आइये जानते है कौन-कौन इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है, और इसकी भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी जानते है|
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार के द्वारा निकले गए 4050 पदों की भर्ती प्रक्रिया में वैसे सभी अभ्यार्थी भाग ले सकते है जो B.SC Nursing या General Nurse and Midwifery (GNM) किये हुए है| आइये जानते है विस्तार से-
Bihar SHSB CHO का आवेदन कब और कैसे करे
अगर आप भी इस पद की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य है और आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको 11/02/2022 से 03/03/2022 के बीच SHSB के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होगा| अगर इसके आवेदन फीस की बात की जाये तो General / OBC / EWS के पुरुषों के लिए 500 रूपये, SC / ST / PH पुरुषो के लिए 250 रूपये तथा सभी कोटि के महिलाओं के लिए 250 रुपया निश्चित किया गया है|
पद का नाम | Community Health Officer |
आवेदन शुरू करने का तिथि | 11-02-2022 |
आवेदन का अंतिम तिथि | 03-03-2022 |
कुल पद | 4050 |
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
कौन कर सकता है आवेदन
यह नॉटीफिकेशन हेल्थ से सम्बंधित नौकरी के लिए है इसीलिए इसके लिए आवेदन करने के लिए आपके आप BSC Nursing अथवा GNM with Certification Course की योग्यता होना आवश्यक है| अथवा कार्यरत संविदा कर्मचारी नर्स जीएनएम/बी.एससी नर्सिंग होना आवश्यक है| साथ-ही आवेदक का आयु 42 वर्ष के कम हना चाहिए| अगर आप ST या SC कोटि से सम्बन्ध रखते है तो आपको आयु में थोडा छुट मिल सकता है, जिसकी जानकारी के लिए Notification को अवश्य पढ़े|
Bihar SHSB CHO में वेतन कितना मिलेगा?
अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके वेतन के बारे में अवश्य ही जान लेना चाहिए| SHSB CHO की नौकरी में प्रति महीने 25 रूपये का वेतन मिलता है वहीं परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेटिव 15 हज़ार रूपये तक मिल सकता है| इसीलिए आप अपने काम को जितना अच्छा से करेंगे उसी के अनुरूप आपको वेतन मिलेगा| 25 हज़ार रुपया इसका बेसिक वेतन है जो प्रतिमाह मिलेगा ही|
Bihar SHSB CHO चयन प्रक्रिया
इसके चयन प्रक्रिया में एक परीक्षा लिया जायेगा| जिसमे 50 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित रहता है| इस प्रकार इसका भर्ती परीक्षा कुल 100 अंको का होगा| जिसके कुल 5 टॉपिक्स के प्रश्न पूछे जायेंगे| इसके परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी पप्राप्त करने के लिए Bihar SHSB CHO Syllabus in Hindi को अवश्य पढ़े|
अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-