Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 | बिहार विकास मित्र बहाली 2023 शुरू, जल्द करें आवेदन


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023: अगर आप बिहार का निवासी हैं और बिहार में रहकर ही नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है जी हां बिहार विकास मित्र नेभर्ती प्रक्रिया आयोजन करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसका आवेदन करने का प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑफलाइन होने वाला है अर्थात आप ऑनलाइन माध्यम से इसमें अप्लाई नहीं कर सकते हैं इसलिए विस्तृत और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए इसलिए को पूरा अवश्य पढ़े|

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2023 – Overview

Name of the ArticleBihar Vikas Mitra Vacancy 2023
Type of ArticleLatest Job
Who Can Apply?Only Gaya District Eligible Applicants Can Apply
No  of VacanciesNot Mention…..
Mode of ApplicationOffline
Application Process Starts From?—————
Last Date of Application?31.10.2023
Official WebsiteClick Here

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 – Required Educational Qualification?

  • आवेदक / आवेदिका कम के कम 10वीं कक्षा  पास होने  चाहिए,
  • मैट्रिक पास उम्मीदवार ना उपलब्ध होने पर  5वीं कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा  तक के उम्मीदवारो का चयन किया जायेगा,
  • शैक्षणिक योग्यता के अनुरुप यदि महिला उम्मीदवार उपलब्ध नहीं होते है तो  केवल साक्षर महिलाओं  की नियुक्ति की जा सकती है,
  • Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022  के तहत  महा – दलित अभ्यर्थी की आयु  1 जनवरी, 2022 को कम से कम 18 साल व अधिक से अधिक 60 साल  होनी चाहिए,
  • सभी आवेदक,  महा – दलित परिवार  से होना चाहिए,
  • आवेदक उसी वार्ड या पंचायत का सदस्य होना चाहिए जिसमे से  विकास मित्र  का चयन किया जायेगा आदि।

Required Documents For Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022?

  • 10 वीं कक्षा का अंक पत्र  व प्रमाण पत्र की स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति,
  • RTPS द्धारा जारी जाति प्रमाण पत्र,
  • RTPS द्धारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि।

इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपके पास दसवीं पास होने का दस्तावेज होना चाहिए लेकिन इससे कुछ पदों में आप पांचवी से नवे पास होने पर भी इसके भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं| इसी के साथ अगर आप इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं और नौकरी करना चाहते हैं तो आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम 60 वर्ष से कम होना चाहिए, साथ ही यह वैकेंसी सिर्फ महा दलित परिवारों के लिए है इसीलिए आप महान दलित परिवार के अंतर्गत आना चाहिए|

How to Apply in Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022?

इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आवेदन फार्म को प्रिंट करके इसमें मांगे गए सभी जानकारी को सही-सही भरे और इसी के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कि ऊपर बताया गया है को स्व – अभिप्रमाणित करके अटैच करें| उसके बाद इसे अपने ब्लॉक या प्रखंड अथवा नगर निगम नगर पार्षद या नगर पंचायत में जमा कर दे और जमा करने के बाद इसेजमा करने के उपरांत मिलने वाले रसीद ले ले|

Direct Link of Application Formविकास मित्र नियोजन हेतु आवेदन पत्र – प्रपत्र 6
NotificationClick Here 
Other District UpdateClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment