[PDF] CG Police SI Previous Year Question Paper in Hindi & English


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

आज के इस पोस्ट से आप CG Police SI Previous Year Question Paper PDF को निशुल्क डाउनलोड कर सकते है और अपने फोन या कंप्यूटर की मदद से अभ्यास करके अपनी तैयारी को माजबूत कर सकते है|

जैसे कि हम सब देख रहे विगत कुछ वर्षी से छत्तीसगढ़ सरकार नियमित रूप से छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए भर्ती का आयोजन कर रही है| ऐसे में अगर आप भी Chhattisgarh Police के SI पद के लिए प्रतियोगी परीक्षा का तैयारी कर रहे है तो यह विगत वर्ष के प्रश्न पत्र आपके लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण हो सकता है| क्युकि इन सभी विगत वर्ष के प्रश्न पत्र के अभ्यास मात्र से आप यह समझने में सक्षम हो जायेंगे कि Chhattisgarh Police के प्रतियोगी परीक्षा में की तरह के सवाल ज्यादा पूछे जाते है| और आप अपनी तैयारी को उसी के अनुरूप करके कम समय में ही इस परीक्षा में सफलता पा सकते है|

इस पोस्ट का मकसद CG Police SI Previous Year Question Paper को Hindi तथा English भाषा में पीडीऍफ़ के रूप में शेयर करना है| ताकि आप आसानी से इन Previous Year Papers को डाउनलोड करके अपना अभ्यास को शुरू कर सके|

आइये छत्तीसगढ़ पुलिस की SI के प्रतियोगी परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य को टेबल के रूप में देखे है|

परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्थाछत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती बोर्ड
परीक्षा स्तरराजकीय
परीक्षा का मोडऑफलाइन
कुल चरण● डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
● शारीरिक दक्षताा परीक्ष
● शारीरिक माप परीक्षण
● लिखित परीक्षा
परीक्षा की भाषाHindi और English
प्रश्न पत्र के प्रश्न की प्रकृतिवस्तुनिष्ठ प्रश्न
आधिकारिक वेबसाइटcgpolice.gov.in

विगत वर्ष के प्रश्न पत्र को शेयर करने से पहले आइये इसके परीक्षा पैटर्न के बारे में थोडा विस्तार से जानते है क्युकि किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले हमने उसके द्वारा लिए जाने वाले परीक्षा पैटर्न के बारे से अच्छे से जानकारी होनी चाहिए, साथ-ही हमलोग सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में भी चर्चा करेंगे|

CG Police SI Selection Process

CG Police के SI पद के भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो आपको यह जानना बहुत ही आवश्यक हो जाता है कि इस पद का सिलेक्शन कितने चरणों में पूरा होता है और परीक्षा का सिलेबस क्या है|

CG Police SI Selection Process को कुल चार चरणों में पूरा किया जाता है, जो कुछ इस प्रकार है-

  • लिखित परीक्षा (बहुवैकल्पिक प्रश्न)
  • शारीरिक मापदंड
  • शारीरिक दक्षता
  • दस्तावेज सत्यापन

आइये जानते है इसके सभी चरणों के बारे में विस्तार से-

प्रथम चरण: CG Police SI के भर्ती के लिए सबसे पहले के चरण में अभ्यर्थी के दस्तावेज का सत्यापन किया जाता है| जी हाँ इसमें परीक्षा सबसे अंत में लिया जाता है| अगर आपका दस्तावेज यानि डॉक्यूमेंट सही रहता है तो आपको दुसरे चरण में भेज दिया जाता है|

दूसरा चरण: इस भर्ती प्रोसेस के दुसरे चरण में शरीक दक्षता परीक्षा लिया जाता है| इसमें सिर्फ वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जो पहले चरण में सफल रहा हो| इस परीक्षा में अभ्यर्थी को दौड़ना पढता है| अगर आप पुरुष यानि Male है तो 1500 मीटर 05 मिनट 40 सेकण्ड और अगर आप महिला यानि Female है तो 800 मीटर 03 मिनट 20 सेकंड में दौड़ना पड़ेगा, तब ही आप अगले चरण के परीक्षा में भाग ले सकते है|

तीसरा चरण: इस भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में शारीरिक मापदंड किया जाता है| इस परीक्षा में सिर्फ वहीँ अभ्यर्थी भाग ले सकते है तो पहला और दूसरा चरण में सफल रहा हो| इसमें अभ्यर्थी का लम्बाई तथा साइन की चौड़ाई का मापदंड किया जाता है|

चौथा और अंतिम चरण: CG Police SI भर्ती परीक्षा के अंतिम चरण में परीक्षा लिया जाता है जिसमे बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है| और अगर आप इस परीक्षा में सफल होते है तोआपको CG Police SI पद के लिए चुन लिया जाता है और आपको सरकारी नौकरी मिल जाता है|

CG Police SI Exam Pattern

विषय प्रश्नों की संख्या अंक समयावधि
तर्क शक्ति 353502 घण्टे
गणित1515
सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान 5050
कुल योग 10010002 घण्टे

CG Police SI भर्ती परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें-

  • इसके भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है, सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते है|
  • सभी सही प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता है|
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को कुल 2 घंटे का समय दिया जाता है|
  • यानि आपको 100 प्रश्नों का उत्तर 120 मिनट में देना ही होगा|
  • परीक्षा में किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है|
  • इस परीक्षा का उत्तर आपको OMR शीट को भर के देना परता है|

Download CG Police SI Previous Year Question Paper PDF

निचे दिए गये डाउनलोड बटन का अनुसरण करके आप छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर पद की परीक्षा के विगत कर्ष के प्रश्न पत्र को निशुल्क डाउनलोड कर सकते है|

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपके साथ Chhattisgarh Police Sub Inspector Previous Year Paper PDF शेयर किया, उम्मीद है कि प्रश्न पत्र आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा| अगर आप इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो छत्तीसगढ़ का अर्थव्यवस्था PDF आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है|

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-


Leave a Comment