FCI Recruitment 2022: प्रबंधकीय पद के लिए निकली बम्पर भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

FCI Recruitment 2022, हाल ही में FCI ने प्रबंधकीय पद के लिए कई सारी भर्ती आयोजन करने का निर्णय लिया है, यह नॉटीफिकेशन FCI के द्वारा 7 मार्च को जारी किया गया था| इस पद के लिए सभी योग्य भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते है| आइये जानते है, इसमें आवेदन करने के लिए क्या योग्यता चाहिए और कैसे आवेदन किया जा सकता है|

FCI Recruitment 2022: Important Dates

  • Application Start Date: 7 March, 2022
  • Application Close Date: 31 March, 2022
  • Last Date of Payment: 31 March, 2022
  • Test Date: No Notified

FCI Recruitment 2022- Age Limit

  • Assistant General Manager (General Administration) – 30 years
  • Assistant General Manager (Technical) – 28 years
  • Assistant General Manager (Accounts) – 28 years
  • Assistant General Manager (Law) – 33 years
  • Medical Officer – 35 years
FCI Recruitment 2022

Application Fees

अगर इस भर्ती की आवेदन शुल्क की बात की जाये तो General और OBC के अंतर्गत आने वाले पुरुषों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा, वहीँ ST तथा SC के अंतर्गत आने वाले पुरूषों तथा सभी कोटि के महिलाओं के लिए आवेदन करना निशुल्क है, अर्थात कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है|

FCI Recruitment 2022 – Selection Process

इस पद की भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाती है| पहला चरण में एक ऑनलाइन परीक्षा लिया जाता है और दूसरा चरण में इंटरव्यू लिया जाता है|

General तथा OBC के पुरुषों को कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है वहीँ SC, ST तथा महिलाओं को 5% का अतिरक्त छुट दिया जाता है यानि 45% लाना अनिवार्य है|

अगर आप ऑनलाइन परीक्षा में पास कर जाते है तो आपका इंटरव्यू लिया जाता है, नोर्मल्ली इसके भर्ती प्रक्रिया में लगभग 3 बार इंटरव्यू लिया जाता है, अगर आप इंटरव्यू भी पास करते है तब ही आपका इस पद के लिए सिलेक्शन किया जाता है|

FCI Recruitment 2022: Salary

FCI के विभिन्न पद की सैलरी भी भिन्न-भिन्न है, जिसका विवरण निचे संक्षेप में दिया गया है-

  • Assistant General Manager: 60000-120000
  • General Manager: 120000-180000
  • Medical Officer: 50000-100000

आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को FCI के ऑफिसियल वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होगा| FCI का ऑफिसियल वेबसाइट fci.gov.in है|

उसके बाद होमपेज में ही आपको रिक्रूटमेंट का आप्शन दिखेगा जिसका अनुसरण करके आप ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकते है|


Leave a Comment