BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: ड्रग इंस्पेक्टर के पोस्ट में BPSC ने किया 55 पदों की भर्ती का ऐलान, जाने आवेदन प्रक्रिया


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: अगर आप Pharmacy के क्षेत्र में पढ़ाई किये है और आपका लक्ष्य एक बड़ा सरकारी नौकरी करने का है तो यह एक सुनहरा मौका हो सकता है क्योंकि बिहार के सबसे बड़ा भर्ती बोर्ड BPSC के द्वारा ब्रुग इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए 55 पद की भर्ती का आयोजन करने का घोषणा किया गया है| इन सभी पदों के लिए बहुत ही अच्छा सैलरी दिया जाता है इसीलिए अगर आप इस पद के योग्य है तो आपको अवश्य ही आवेदन करना चाहिए|

BPSC Drug Inspector Recruitment के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको यह पोस्ट पूरा अवश्य पढना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके साथ इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को क्रमबद्ध तरीके से बताएँगे, जिसका जानना आपके लिए बेहद ही आवश्यक है|

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022

अगर किसी भी उम्मीदवार को इस पद की नौकरी हो जाती है तो उसे 85 हज़ार से ज्यादा का सैलरी शुरूआती समय में ही दिया जाता है और यह सैलरी समय के साथ-साथ बढती जाती है|

और आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस पद में भर्ती के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 37 वर्ष से ज्यादा का नहीं होना चाहिए|

साथ-हो उम्मीदवार के पाद degree in Pharmacy or Pharmaceutical Sciences or Medicine with specialization in Clinical Pharmacology or Microbiology के साथ-साथ कम से कम 18 महीने का काम करने का तजुरबा होना आवश्यक है|

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: Overview

OrganizationBPSC
PostDrug Inspector
Exam NameBPSC Drug Inspector Exam 2022
Vacancy55
Language of ExamEnglish
Application ModeOnline
Official Websitehttps://bpsc.bih.nic.in/

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: Important Dates

Notification Release Date25 November 2022
Online Registration Starts25 November 2022
Last Date to Apply Online16 December 2022
Last Date to pay the application fee16 December 2022
Exam DateComing Soon

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: मुख्य जानकारी

  • इस ड्रग इंस्पेक्टर पद का आवेदन करने का प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा|
  • इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपके पास कम से कम 18 महीने का Work Experience होना आवश्यक है|
  • संसथान के द्वारा इस पद के लिए बेसिक 85 हज़ार का सैलरी का घोषणा किया गया है|
  • इस पद में सिर्फ वो ही उम्मीदवार भाग ले सकता है जिसके पास degree in Pharmacy or Pharmaceutical Sciences or Medicine with specialization in Clinical Pharmacology or Microbiology का डिग्री के साथ साथ 18 महीने काम करने का Experience है|
  • SC/ ST/ PH/EWS तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपया रखा गया है|
  • वहीं OBC तथा जनरल के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपया तय किया गया है|

BPSC Drug Inspector Recruitment 2022: Important Links

Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here

Leave a Comment