Cantonment Board Recruitment: छावनी परिषद में निकली 6 पदों के लिए भर्ती, जाने विस्तार से


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

Cantonment Board Recruitment: छावनी परिषद के द्वाराजूनियर क्लर्क पद के लिए भर्ती का घोषणा किया गया है, इसमें सभी योग्य उम्मीदद्वार आवेदन कर सकते है, परन्तु पदों कि संख्या बहुत कम होने के कारण सिर्फ कुछ ही उम्मीदद्वार को इस पद के लिए चुना जायेगा|

इस पद के लिए सभी कक्षा 12 में पास हुए उम्मीदद्वार आवेदन कर सकते है| इसीलिए अगर आप भी इस पद में नौकरी करने में इच्छुक है तो आपको इसके भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन अवश्य करना चाहिए|

Cantonment Board Recruitment

Cantonment Board Junior Clerk Vacancy Information

विभाग छावनी परिषद (Cantonment Board)
पद का नाम जूनियर क्लर्क
स्थान Mhow Indore (मध्य प्रदेश)
आधिकारिक वेबसाइट04-11-2022
आवेदन का अंतिम तिथिwww.mponline.gov.in

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

इस पद के भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदद्वार का 12th पास होना अनिवार्य है और उसके साथ-ही हिंदी टाइपिंग का प्रमाण पत्र  या इसके सामान उपाधि होना भी अनिवार्य है|

उम्मीदद्वार को टाइपिंग अच्छे से आना चाहिए तब ही इस पद के लिए सेलेक्ट किया जायेगा| ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को एक बार अच्छे से अवश्य पढ़े|

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • इस पद के भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए|
  • ऑनलाइन टेस्ट, Typing Test, में परफॉरमेंस के अनुसार पद के लिए सेलेक्ट किया जायेगा|
  • कुल 6 पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया गया है|
  • अनुमानित सैलेरी ₹25,300 – ₹80,500/-के बीच होना चाहिए|

इसके भर्ती प्रक्रिया में भाग में लिए Gen/OBC/EWS के उम्मीदवार को 800 रुपया तथा SC/ST/PWD उम्मीदवार को 200 रुपया का शुल्क अदा करना होगा|


Leave a Comment