CSC Center कैसे खोले? | CSC Center Opening Process 2023


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

CSC Center Opening Process 2023: अगर आप भी CSC Center अपना एक बिज़नस का शुरुआत करना चाहते है तो इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है|

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ CSC सेण्टर खोलने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को क्रमबद्ध तरीके से शेयर करेंगे ताकि आपको सारी जानकारी एक ही पोस्ट में मिल सके|

वर्तमान समय में CSC Center का बिज़नस में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोग बैंक जाने के बजे CSC सेंटर से ही पैसा निकलना पसंद करते है क्योंकि इसके लिए उन्हें लाइन में लग्न नहीं पड़ता है|

CSC Center Basic information

अगर आप अपनी दशवीं और बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर चुके है और अपना एक ग्रहण जन सेवा केंद्र यानि CSC खोलकर अपने ही ग्रामीण या छोटे शहरी क्षेत्र में बिज़नस शुरू करने का प्लान कर रहे है तो यह एक बहुत ही अच्छा निर्णय हो सकता है|

CSC Center खोल के आप महीने का आसानी से 30 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक कमा सकते है और अपना जीवन अच्छे से यापन कर सकते है|

CSC Center खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जन सेवा केंद्र खोलने का प्रोसेस जानने के पहले हमलोगों के लिए यह जाना बहुत ही आवश्यक है कि इसके लिए हमे कौन-कौन से दस्तावेज कि जरूरत होगी| आइये जानते है एक CSC सेंटर खोलने के लिए आपके पास कौन-कौन सा दस्तावेज होना जरुरी है|

  • PAN Card
  • Aadhar Card
  • Bank Passbook/Cancelled Check
  • Passport Size Photo
  • 10th, 12th Document
  • CSC Center/Shop Images
  • Mobile Number
  • Email Id
  • Resident Certificate

CSC Center Opening Process 2023

आइये CSC सेंटर खोलने के प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते है, ताकि इस पोस्ट को पढने के बारे आपको इससे सम्बंधित किसी भी प्रकार का डाउट ना रहे|

Step 1 – पोर्टल पर नया रजिस्ट्रैशन करें

सबसे पहले इसके Official Website में जाना होगा, यहाँ होमपेज में आपको Apply के आप्शन में क्लिक करके TEC Certificate के विकल्प में क्लिक करना होगा|

इसमें जाने के बाद आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) का आप्शन दिखेगा और ठीक उसी के सामने रजिस्टर का आप्शन मिलेगा, उसमे क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा, इसमें अपना सभी जानकारी को सही-सही भर दें और यहाँ आपको 1479 रुपया का भुगतान भी करना होगा| भुगतान अकरने के बाद रसीद को अवश्य ही डाउनलोड कर लें|

Step 2 – पोर्टल पर लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पुन: होमपेज में आना है यहाँ आपको Certificate Course in Entrepreneurship (CCE) के सामने लॉग इन का आप्शन दिखेगा, यहाँ क्लिक करके लॉग इन कर लें|

लॉग इन करके मांगे गए जानकारी को भर दें, और यहाँ आपको एक TEC Number प्राप्त होगा, जिसे अपने पास कहीं लिखके सुरक्षित रख लें|

Step 3 – TEC Registration  के बाद CSC रजिस्ट्रेशन करें

स्टेप 2 में बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको CSC रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा, इसके लिए आपको आधिकारिक पोर्टल में आना होगा और New Registration के आप्शन में क्लिक करना होगा|

New Registration में क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन टाइप में CSC VLE चयन करना है इसके बाद आपसे TEC Number माँगा जायेगा, इसको डालके ओटीपी के माध्यम से लॉग इन करना है|

लॉग इन करने के बाद आपके कुछ और जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको सही-सही और सटीक भरना है, भरने के बाद आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करना होगा, जैसे फोटो, पैन कार्ड आदि|

सही स्टेप्स का सही-सही फॉलो करने के बाद सबमिट करें और आपको एक receipt दिया जायेगा, जिसका प्रिंट आउट निकल लें|

इस सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको जितना भी रसीद मिला है उसको एक साथ कर लें और उसके साथ पासबुक, आधार, योग्यता प्रूफ, फोटो आदि attach करके अपने नजदीकी डीएम ऑफिस में जमा कर दें|

अंतिम शब्द

अगर आप CSC Center खोलना चाहते है तो आपको इन सभी स्टेप को ऑनलाइन फॉलो करने के बाद सभी दस्तावेज को अपने क्षेत्र के डीएम ऑफिस में भी जमा करना होगा, जहाँ से आपका दस्तावेज और सेंटर का सत्यापन किया जायेगा और अंत में अगर सभी दस्तावेज सही होता है तो आपको CSC सेंटर का ID और पासवर्ड दिया जायेया और आप CSC सेंटर खोलने के लिए eligible हो जायेंगे|


Leave a Comment