कॉलेज जीवन पर निबंध | Essay on College Life in Hindi


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

कॉलेज जीवन पर निबंध | Essay on College Life in Hindi: कॉलेज का बिताया गया पल सभी विद्यार्थी के लिए यादगार पल होता है क्योकि कॉलेज ही एक ऐसा जगह है जहा अपने दोस्तों के साथ अंतिम बाद मस्ती कर पाते है, क्योंकि कॉलेज लाइफ ख़तम होते है जीवन कि भागदौर में किसी से मिलने का फुर्सत ही कहा होता है|

इसीलिए आज हम आपके लिए कॉलेज जीवन पर निबंध लेकर आये है जो आपकी कॉलेज लाइफ कि यादों को ताज़ा कर देगी|

कॉलेज जीवन पर निबंध (Essay on College Life in Hindi)

सभी विद्यार्थियों की जिंदगी में कॉलेज जीवन एक सबसे खूबसूरत यादगार पल होता है| यह यादगार वर्षों में से एक होता है जो स्कूली जीवन से पूरी तरह अलग है| कॉलेज जीवन में हम अनुभव और चीजों से अवगत होते हैं जिससे हम पहले परिचित नहीं थे| कुछ लोगों के लिए कॉलेज जीवन का मतलब है, कि पूरी तरह से जीवन का आनंद लेना और कड़ी मेहनत करना जबकि दूसरों के लिए उनके करियर के बारे में गंभीर होने और उज्जवल भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार होने का समय होता है| कॉलेज जीवन को हर छात्र छात्राएं अलग तरीके से जीते हैं, कई सारे छात्र छात्राएं ऐसे होते हैं जो कॉलेज सिर्फ हंसी मजाक करने इंजॉय करने आते हैं, और कई सारे छात्र-छात्राएं ऐसे होते हैं जो कॉलेज पढ़ाई करने और अपने जीवन में सक्सेस हासिल करने के लिए आते हैं|

कॉलेज हर विद्यार्थी के जीवन का एक यादगार समय होता है, हर कोई कॉलेज जीवन का अनुभव करने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली नहीं है लोगों को विभिन्न कारणों से कॉलेज जाने का मौका नहीं मिल पाता है, कभी-कभी उनके पास ऐसा करने के लिए एक मजबूरी होती है, जबकि दूसरी बार उन्हें पूरा करने के लिए अन्य जिम्मेदारियां होती है| जीन लोगों का कॉलेज जीवन हो चुका है वह हमेशा इसे एक बार फिर से जीना चाहते हैं क्योंकि कॉलेज जीवन एक ऐसा जीवन है, जहां पर विद्यार्थी अपनी सारी परेशानियों को भूलकर कॉलेज में अपने दोस्तों के साथ अपने पाठकों के साथ खुशहाल समय बिताता है, जिसका वह भरपूर आनंद लेता है| ज्यादातर खूबसूरत यादें कॉलेज से ही जुड़ी रहती है क्योंकि कॉलेज में हर व्यक्ति के साथ कुछ ना कुछ अलग होता है जो उसे जिंदगी भर याद रखने पर मजबूर कर देता है|

स्कूल जीवन और कॉलेज जीवन बिल्कुल ही अलग होता है जब हम कॉलेज में प्रवेश करते हैं, तो हम कई बदलावों से गुजरते हैं| हमारा स्कूल एक सुरक्षित स्थान रहता है जहां हम बड़े हुए थे, और अपना आधा जीवन बिताया था लेकिन कॉलेज एक ऐसा परिवर्तन लाता है, जो अचानक होता है जिसमें हम पढ़ाई के साथ-साथ मौज मस्ती भी करते हैं स्कूल की तरह कॉलेज में कई सारे रूल्स नहीं होते हैं हम पढ़ाई के साथ-साथ अपने दोस्तों के साथ हंसी मजाक भी कर पाते हैं| लोगों के जीवन में कॉलेज लाइफ आना मतलब एक खुशहाल वक्त आना होता है| स्कूल जीवन में हम अपनी मर्जी के चीजें नहीं कर पाते और ना ही अपनी मर्जी से जी पाते हैं लेकिन कॉलेज जीवन में हम अपनी मर्जी से जीते हैं और खुशहाल पल इकट्ठा करके रखते हैं|

स्कूल जीवन में हम हमेशा अपने दोस्तों या शिक्षकों पर निर्भर रहते हैं लेकिन कॉलेज जीवन हमें स्वतंत्र होना सिखाता है| यह हमें मजबूत बनाता है, और हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी सिखाता है| यहां हमें अपने करियर के बारे में भी गंभीर बनाता है हम ऐसे निर्णय लेते हैं जो हमारे भविष्य को अपने आप से प्रभावित करते हैं, जैसा कि स्कूली जीवन में हमारे माता-पिता ने हमारे लिए किया है लेकिन कॉलेज जीवन जीने के लिए स्कूल जीवन जीना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, और जब तक स्कूल जीवन ना जिया जाए तब तक कोई भी विद्यार्थी कॉलेज जीवन नहीं जी पाता है| कॉलेज में ज्यादा डिसिप्लिन रूल नहीं होते लेकिन स्कूल में डिसिप्लिन रूल्स बहुत ज्यादा होते हैं जिस वजह से छात्र-छात्राएं कॉलेज जीवन ज्यादा पसंद करते हैं|

कॉलेज जीवन में लोग कई सारे दोस्त बनाते हैं जिनके साथ अपनी कई सारी यादगार यादें बनाते हैं, क्योंकि स्कूल जीवन में उन्हें वह सारी बातें उतनी याद नहीं रहती लेकिन कॉलेज में आने के बाद वह हर चीज याद रखने लगते हैं, और अपने दोस्तों के साथ बिताया हुआ पल कॉलेज में की हुई मस्ती कॉलेज में की हुई शैतानियां हर चीज है, वह याद रखते हैं कैंटीन में बिताए समय और भी कई सारी ऐसी चीजें हैं जो लोग याद रखते हैं, और उनके लिए वह जिंदगी का सबसे यादगार पल बन जाता है| हम सबके जीवन में एक समय ऐसा होता है, जिसमें कुछ ऐसी चीजें होती है जो लोगों को हमेशा याद रह जाती है तो कई सारे लोग ऐसे हैं जिनके जीवन में कॉलेज लाइफ में अलग-अलग चीजें होती है जो उनके लिए यादगार बन जाती है|

कॉलेज जीवन का अनुभव वास्तव में एक तरफा होता है लोगों को कॉलेज की सबसे आम यादें जो निश्चित रूप से दोस्ती के साथ घूमती हैं उन्हें याद है कि कैसे दोस्तों का समूह शैली कॉलेज के चारों ओर घूमता था और एक दूसरे पर मूर्खतापूर्ण प्रैंक खेलता था| अपने सब्जेक्ट के लेक्चर को बंक करना दोस्तों के साथ घूमने चले जाना शिक्षक छात्र संबंध थोड़ा अनौपचारिक होना कई सारे छात्र अपने कॉलेज के शिक्षकों को अपना मित्र बना लेते हैं, और हम अपनी परेशानियां और खुशियां उनके साथ साझा करते हैं जैसा कि हमने अपने दोस्तों के साथ किया| यह भी एक अलग ही खुशी होती है क्योंकि स्कूल जीवन में हमें अपने शिक्षकों से बहुत ज्यादा डरना पड़ता है लेकिन कॉलेज जीवन में लोग अपने शिक्षकों को मित्र बना कर रखते हैं|

कॉलेज जीवन का अनुभव लेते हुए मैंने देखा है कि लोग सबसे ज्यादा वार्षिक उत्सव मनाते हैं वार्षिक उत्सव ने छात्रों में बहुत उत्साह पैदा किया सभी ने खुले हाथों से अन्य उत्सव का स्वागत किया और वहां दोस्त भी बनाया| स्कूल में ऐसा होता है कि स्कूल में होने वाले फंक्शन में टीचर की बताई हुई ड्रेस पहनकर जानी पड़ती है, और कभी-कभी तो लोग अच्छे कपड़े भी नहीं पहन पाते क्योंकि उन्हें स्कूल ड्रेस पहनना पड़ता है, लेकिन कॉलेज लाइफ में कॉलेज के छात्र छात्राओं को अच्छे कपड़े पहन कर आने की इजाजत होती है अपने शिक्षक शिक्षकों के सामने शर्माते भी नहीं उनके सामने पूरी तरह इंजॉय करते हैं और शिक्षकों का भी मनोरंजन करते हैं|

कॉलेज जीवन आपके सामने बहुत सारी चुनौतियों से भरा होता है जहां आपको अंदर झांकने की जरूरत है| यह हमें अपने समय के विचारों को सामाजिक बनाने की शिक्षा देता है कॉलेज में छात्र अपनी स्वतंत्र इच्छा को सीखते हैं और वह अधिक आत्मविश्वास आलोचना के लिए आगे बढ़ते हैं|\

इसे भी पढ़े- पर्यावरण पर निबंध | Essay on Environment in Hindi


Leave a Comment