Rajasthan Patwari Syllabus 2023 PDF in Hindi


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 PDF in Hindi: इस लेख के माध्यम से हम आपके साथ राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के संपूर्ण सिलेबस को पीएफ के रूप में शेयर करेंगे, आप इस पीडीएफ को बिल्कुल निशुल्क डाउनलोड करके इसके सिलेबस के बारे में विस्तार से जा सकते हैं

दोस्तों हाल ही में राजस्थान पटवारी भर्ती विभाग ने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन करने का ऐलान कर दिया है या नहीं नोटिफिकेशन जारी कर दिया है अगर आप भी राजस्थान पटवारी के भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो ससमय इसके भर्ती परीक्षा में भाग लेने का आवेदन फॉर्म भर दे।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन माध्यम से दिया गया है इसीलिए आपको आवेदन करने में किसी भी तरह का कोई समस्या नहीं आएगा|

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 PDF in Hindi

PDF NameRajasthan Patwari Syllabus 2023 PDF in Hindi
LanguageHindi and English
No. of Pages3
PDF Size0.92 MB
CategorySyllabus
QualityExcellent

बहुत सारे अभ्यर्थी यह सोच रहे होंगे कि क्या राजस्थान पटवारी का सिलेबस दिखा दो वर्ष के तोड़ना बदल चुका है या से है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सिलेबस पिछले वर्ष के जैसा ही है या नहीं जैसा 2022 में था बिल्कुल वैसा ही 2023 में भी है|

Rajasthan Patwari Selection Process 2023

राजस्थान पटवारी के सिलेबस के बारे में जानने से पहले लिए इसका सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं|

दोस्तों इसका सिलेक्शन प्रोसेस दो चरणों में ही पूरा कर लिया जाता है, प्रथम चरण में एक ऑनलाइन परीक्षा होता है यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा जिसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित रहता है जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होते हैं|

उसके बाद उसे दूसरे चरण में भेज दिया जाता है, दूसरे चरण में उन अभियान उन सभी अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, जो कंप्यूटर रेट आधारित परीक्षा में सफल हुए होते हैं|

इन दोनों प्रक्रिया में जो विद्यार्थी सफल हो जाता है उसे सिलेक्शन कर दिया जाता है और राजस्थान पटवारी के पद के लिए चुन लिया जाता है|

Rajasthan Patwari Syllabus 2023

राजस्थान पटवारी परीक्षा के सिलेबस के बारे में बात करें तो, इसमें मुख्य रूप से पांच विषयों से सवाल पूछे जाते हैं जिसमें विषय के नाम कुछ इस प्रकार है सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और रिजनिंग, सामान्य कंप्यूटर और राजस्थान का भूगोल इतिहास संस्कृति और राजव्यवस्था।

राजस्थान पटवारी के भर्ती परीक्षा में इन पांचो विषयों से सवाल पूछे जाते हैं इसीलिए अगर आप इस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो इन पांचो विषयों को ध्यान से पढ़ना शुरू कर दीजिए।

RSMSSB Patwari Syllabus 2023: General Knowledge

  • History, Culture, and Geography of Rajasthan (राजस्थान का इतिहास, संस्कृति और भूगोल)
  • Indian History and Culture (भारतीय इतिहास और संस्कृति)
  • Indian Constitution, Political System, and Governance (भारतीय संविधान, राजनीतिक प्रणाली और शासन)
  • Current Affairs – National & International (वर्तमान समाचार – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय)
  • Economy of Rajasthan and India (राजस्थान और भारत की अर्थव्यवस्था)
  • Geography of World and India (विश्व और भारत का भूगोल)
  • Environmental and Ecological Issues (पर्यावरण और पारिस्थितिकी मुद्दे)
  • General Science and Technology (सामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी)

Rajasthan Patwari Syllabus 2023: Quantitative Aptitude

  • Number Systems (संख्या प्रणाली)
  • Profit and Loss (लाभ और हानि)
  • Time and Work (समय और काम)
  • Speed, Distance, and Time (गति, दूरी और समय)
  • Data Interpretation (डेटा व्याख्या)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Ratio and Proportion (अनुपात और समानुपात)
  • Average (औसत)
  • Simplification (सरलीकरण)
  • Simple and Compound Interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Algebra (बीजगणित)
  • Geometry (ज्यामिति)
  • Mensuration (मापन)
  • Time and Distance (समय और दूरी)

Rajasthan Patwari Syllabus 2023: Reasoning

  • Similarities and Differences (समानताएँ और विभिन्नताएँ)
  • Spatial Visualization (आंतरिक दृश्य)
  • Spatial Orientation (आंतरिक दिशा)
  • Visual Memory (दृश्य स्मृति)
  • Decision Making (निर्णय निर्माण)
  • Problem Solving (समस्या समाधान)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Judgment (निर्णय)
  • Arithmetic Reasoning (अंकगणितीय तर्कशक्ति)
  • Verbal and Figure Classification (शब्दिक और चित्र वर्गीकरण)
  • Relationship Concepts (संबंध अवधारणाएँ)
  • Non-Verbal Series (अशब्दिक श्रृंग)
  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Syllogistic Reasoning (न्याय-अनुमान तर्क)
  • Statement Conclusion (कथन-निष्कर्ष)
  • Seating Arrangements (सीटिंग व्यवस्थाएँ)
  • Blood Relations (रक्त संबंध)
  • Direction Sense Test (दिशा अनुभव परीक्षण)

Rajasthan Patwari Syllabus 2023: Computer Knowledge

  • Basics of Computers (कंप्यूटर के मूल सिद्धांत)
  • Operating Systems (ऑपरेटिंग सिस्टम)
  • MS Office (Word, Excel, PowerPoint) (MS ऑफिस – वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट)
  • Internet and Email (इंटरनेट और ईमेल)
  • Computer Hardware and Software (कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर)
  • Computer Networks (कंप्यूटर नेटवर्क्स)
  • Data Structures (डेटा संरचनाएँ)
  • Computer Abbreviations (कंप्यूटर संक्षेपण)
  • Computer Terminology (कंप्यूटर शब्दावली)

Rajasthan Patwari Syllabus 2023: General Hindi & English

  • Grammar (व्याकरण)
  • Vocabulary (शब्दावली)
  • Comprehension (समझ)
  • Synonyms (पर्यायवाची)
  • Antonyms (विलोमार्थी)
  • Idioms & Phrases (मुहावरे और वाक्यांश)
  • Sentence Correction (वाक्य सुधार)
  • Fill in the Blanks (खाली जगह भरें)
  • One-word Substitution (अनेक शब्दों का एक शब्द)

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 PDF Download Link

नीचे दिए गए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक की सहायता से आप सम्पूर्ण राजस्थान पटवारी के सिलेबस को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है|

Related PDF-


Leave a Comment