SBI PO Previous Year Paper in Hindi PDF Download


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

SBI PO Previous Year Paper in Hindi PDF: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जो भी उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए सभी पात्रता पूरी करते हैं वह आज से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं को पास करने के लिए पिछले वर्षों के पेपर की प्रैक्टिस बहुत अहम रोल निभाती है।

पिछले वर्ष के पेपर को देखकर आप समझ जाते हैं कि इस समय संबंधित परीक्षा का कठिनाई का स्तर कैसा है इसलिए आज इस पोस्ट में हम आपको SBI PO Previous Year Paper In Hindi के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक की Probationary Officer भर्ती परीक्षा के बारे में सभी तरह की जानकारी देंगे।

SBI PO Exam Pattern

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में जानकारी होना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाती है।

इन चरणों में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा उसके बाद मेंस परीक्षा और अंतिम चरण में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होता है।

जो भी विद्यार्थी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं वह मेंस परीक्षा में बैठते हैं और जो परीक्षार्थी मेंस परीक्षा में सफल होते हैं वह इंटरव्यू के लिए जाते हैं।

चरण 1- प्रीलिम्स परीक्षा(Prelims)

भारतीय स्टेट बैंक के Probationary Officer पद के लिए Prelims Exam कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस परीक्षा में सभी 100 प्रश्नों का जवाब देने के लिए 1 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है यह परीक्षा तीन खंडों में विभाजित होती है।

इस परीक्षा में प्रत्येक खंड के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की जाती है और यहां पर अलग-अलग खंड में कटऑफ पास करनी पड़ती है।

खण्डविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकनिर्धारित समय
1English Language303020
2संख्यात्मक अभियोग्यता या गणित353520
3तार्किक योग्यता या रिजनिंग353520
कुल310010060 मिनट

इस परीक्षा में प्रत्येक विषय में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है इस परीक्षा की कोई फाइनल कटऑफ जारी नहीं की जाती जो भी परीक्षार्थी प्रत्येक विषय में बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम कटऑफ को पार कर लेते हैं वह फिर मेंस परीक्षा में बैठते हैं।

प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सिलेबस

जैसा कि आप जानते हैं कि प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, गणित और रिजनिंग विषय से जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके सिलेबस के बारे में  हमने नीचे बताया है।

English Language

  • Multiple Meaning
  • Error Spotting
  • Reading Comprehension
  • For jumbles 
  • Cloze Test 
  • Fill in the blanks
  • Miscellaneous 
  • Paragraph Completion.

Quantitative Aptitude

  • आंकड़ा निर्वचन
  • अनुपात और समानुपात 
  • प्रतिशत
  • मिश्रण और गठबंधन
  • सरलीकरण 
  • लाभ हानि
  • समय और दूरी
  • क्षेत्रमिति – सिलेंडर, शंकु, क्षेत्र
  • साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज और अतिरिक्त और सूचकांक
  • काम और समय
  • संख्या प्रणाली
  • अनुक्रम और श्रृंखला
  • क्रमपरिवर्तन
  • संयोजन संभावना

Logical Reasoning

  • ब्लड रिलेशन्स,l 
  • पजल
  • ताबुलेशन
  • सीटिंग अरेंजमेंट
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • अल्फान्यूमेरिक सीरीज 
  • अल्फाबेट टेस्ट
  • डाटा सुफ्फिसिएन्सी
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • इनपुट आउटपुट
  • कोडेड इनक्वॉलिटीज़
  • सीलोगिसम

चरण 2- मेंस परीक्षा

जो भी उम्मीदवार प्रिलिम्स परीक्षा में सफल होते हैं उन्हें फिर मेंस परीक्षा में बुलाया जाता है मेंस परीक्षा में कुल 4 विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया जाता है।

उसके बाद उम्मीदवारों को वैकल्पिक प्रश्न हल करने होते हैं फिर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाती हैं।

प्रीलिम्स परीक्षा की तरह इस परीक्षा में भी हर एक विषय में सेक्शनल कटऑफ निर्धारित होती है जो कि बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है।

खण्डविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकनिर्धारित समय(मिनट)
1लॉजिकल रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता456060
2इंग्लिश लैंग्वेज354040
3आंकड़ों का विश्लेषण और व्याख्या या गणित356045
4बैंकिंग जागरूकता/ अर्थव्यवस्था/सामान्य ज्ञान404035
कुल4155200180
  • वर्णनात्मक परीक्षा- इस परीक्षा के लिए 30 मिनट का समय निर्धारित रहता है जय परीक्षा अंग्रेजी भाषा में संपन्न की जाती है। इस परीक्षा में आपको अंग्रेजी भाषा में Letter और Essay लिखना होता है। इस परीक्षा में भी आपको बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्राप्त करना अनिवार्य है।

मेंस परीक्षा के लिए सिलेबस

English Language

  • For Jumbles
  • Vocabulary
  • Reading Comprehension 
  • Grammar
  • Word Association
  • Sentence Improvement 
  • Cloze Test
  • Error Spotting
  • Fill in the blanks
  • Verbal Ability

Computer Aptitude

  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर 
  • कंप्यूटर फंडामेंटल्स / टर्मिनोलॉजीज
  • नेटवर्किंग
  • नंबर सिस्टम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • लॉजिक गेट्स का बेसिक
  • मेमोरी
  • कीबोर्ड शॉर्टकट
  • कंप्यूटर एप्टीट्यूड 
  • इंटरनेट 
  • कंप्यूटर संक्षिप्त नाम 
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 
  • कंप्यूटर हार्डवेयर

Logical Reasoning

  • Syllogism 
  • Critical Reasoning 
  • Code Inequalities
  • Course of Action
  • Circular Seating Arrangement
  • Linear Seating Arrangement
  • Directions and Distances
  • Ordering and Ranking
  • Data Sufficiency
  • Coding and Decoding
  • Verbal Reasoning
  • Double Lineup
  • Scheduling, Input-Output 
  • Blood Relations
  •  Analytical and Decision Making

Data Interpretation & Analysis

  • लेट इट केस DI
  • संभावना
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन
  • लाइन ग्राफ 
  • डेटा पर्याप्तता 
  • सारणीबद्ध ग्राफ
  • पाई चार्ट
  • बार ग्राफ 
  • रडार ग्राफ केसलेट
  • मिसिंग केस DI

General/Economy/ Banking Awareness:

  •  स्थैतिक जागरूकता
  • करंट अफेयर्स 
  • सामान्य ज्ञान
  • वित्तीय जागरूकता
  • बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता 
  • सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता

चरण 3- साक्षात्कार (Interview)

Probationary Officer के पद पर चयन के लिए यह अंतिम चरण है जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा में सफल होते हैं तो उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता हैं।

साक्षात्कार संपन्न होने के बाद साक्षात्कार के अंक और मेंस परीक्षा के अंक जोड़कर फाइनल मेरिट निर्धारित की जाती है।

SBI PO Previous Year Paper In Hindi PDF

SBI PO Previous Year Paper In Hindi

यहां पर हमने आपको भारतीय स्टेट बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर पद की भर्ती के लिए 2016 से 2020 तक प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के Previous Year Paper के बारे में जानकारी दी है।

इस जानकारी को आप टेबल के माध्यम से जान सकते हैं टेबल में हमने आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करने का लिंक भी दिया है।

YearSBI PO Prelims Previous Year PaperSBI PO Mains Previous Year Paper
2016View PDFView PDF
2017View PDFView PDF
2018View PDFView PDF
2019View PDFView PDF
2020View PDFView PDF

दोस्तों आप इस टेबल में दी गई लिंक पर क्लिक करके 2016 से 2020 तक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित की गई प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा के पिछले वर्षों के पेपर पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पिछले वर्षों के पेपर क्यों जरूरी है?

  • पिछले वर्षों के पेपर किसी भी परीक्षा के पैटर्न को समझने के लिए सबसे आसान तरीका होते हैं। बैंकिंग सेक्टर में हर साल SBI, IPBS, RRB, के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां आयोजित करता है जिसके पैटर्न को आप पिछले वर्षों के पेपर से समझ सकते हैं।
  • पिछले सालों के पेपर से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर के बारे में पता लगा सकते हैं साथ ही यह आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में भी गाइड करता है।
  • अगर आप नियमित रूप से पिछले सालों के पेपर हल करते हैं तो आपको इससे संबंधित परीक्षा के प्रश्नों के कठिनाई के स्तर का पता चलता है। इन पेपर से प्रैक्टिस कर के आप अपनी तैयारी को Check कर सकते हैं।
  • Previous Year Papers की मदद से आप भविष्य में आने वाली परीक्षाओं में टाइम मैनेजमेंट अच्छे से कर पाते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि बैंकिंग परीक्षाओं में टाइम बहुत कम दिया जाता है इसलिए आप पुराने सालों के पेपर से अभ्यास करके टाइम मैनेज करना सीख सकता है।
  • हर एक विद्यार्थी के कुछ मजबूत पॉइंट और कुछ कमजोर पॉइंट होते हैं अगर आप पिछले सालों के पेपर से अभ्यास करते हैं तो इससे आपको अपने कमजोर पॉइंट्स के बारे में पता चलता है। फिर आप उसी के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं कि आपको कौन सा हिस्सा मजबूत करने के लिए अधिक मेहनत करनी है।

SBI PO Previous Year Paper in Hindi PDF: FAQ

Que:- भारतीय स्टेट बैंक के Probationary Officer की प्रीलिम्स परीक्षा कितने अंकों की होती है?

Ans:- SBI PO Prelims 100 अंको का होता है जिसमें 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Que:- SBI PO Mains परीक्षा में कितना समय दिया जाता है?

Ans:- यह परीक्षा 3 घंटे के लिए होती है जिसमें 200 प्रश्न पूछे जाते हैं चार अलग-अलग विषयों से।

Que:- SBI PO Probationary Officer भर्ती परीक्षा में मार्किंग का क्या प्रावधान है?

Ans:- अगर आप इस परीक्षा में किसी प्रश्न का गलत जवाब देते हैं तो आपकी 1/4 अंक काट लिए जाते हैं।

Que:- SBI PO Prelims Exam का सिलेबस क्या है?

Ans:- SBI PO Prelims Exam में तीन विषय अंग्रेजी भाषा गणित और रिजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Que:- SBI PO बनने पर कितनी सैलरी मिलती है?

Ans:- Probationary Officer में आप को शुरुआत में ₹55000 ताक सैलरी मिलती है।

निष्कर्ष

इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको भारतीय स्टेट बैंक के प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के बारे में सभी जानकारी दी है जैसे इस परीक्षा का सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और पिछले वर्षों के पेपर आदि।

अगर आप भी बहुत सारे उम्मीदवारों की तरह SBI PO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस Post के माध्यम से SBI PO Previous Year Paper in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं और आगामी परीक्षा में सफलता की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।

Related Post-


Leave a Comment