श्री विश्वकर्मा चालीसा | Shree Vishwakarma Chalisa PDF Hindi


Join WhatsAppClick Here
Premium NotesJoin Telegram

Shree Vishwakarma Chalisa PDF Hindi: इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ श्री विश्वकर्मा चालीसा पीडीऍफ़ शेयर करेंगे, जिसे आप इसी पोस्ट में नीचे दिए गये डायरेक्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है|

भारत के सभी राज्यों में वर्ष में एक बार विश्वकर्मा पूजा अवश्य मनाया जाता है, विश्वकर्मा पूजा प्राय प्रत्येक वर्ष सितम्बर के महीने में मनाया जाता है| अगर आप भी श्री विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करना चाहते है तो आप इस पोस्ट में शेयर किया गया पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके कर सकते है|

Shree Vishwakarma Chalisa PDF Hindi

PDF Nameश्री विश्वकर्मा चालीसा PDF
LanguageSanskrit
No. of Pages2
PDF Size0.05 MB
CategoryReligious
QualityExcellent

श्री विश्वकर्मा चालीसा PDF Summary

भगवान् विश्वकर्मा को जगत शिल्पी भी कहा जाता है, भगवान् विश्वकर्मा पूजा प्राय वह सभी परिवार करते है जो लोहा धातु के यंत्र अथवा लोहा धातु के व्यापार से ही अपना जीवन यापन करते है|

सभी प्रकार के इंडस्ट्री में विश्वकर्मा पूजा होता है और प्रत्येक हिन्दू परिवार जिसके भी घर में गाड़ी है वह प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा पूजा अवश्य करते है ताकि उनका परिवार सकुशल रहे|

विश्वकर्मा चालीसा का पाठ बहुत ही लाभकारी माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति श्री विश्वकर्मा चालीसा का पाठ करते है वह और उनका परिवार हमेशा सकुशल रहते है|

आइये विश्वकर्मा चालीसा का पीडीऍफ़ शेयर करने से पहले चालीसा को जानते है|

श्री विश्वकर्मा चालीसा
॥ दोहा ॥

श्री विश्वकर्म प्रभु वन्दऊं,चरणकमल धरिध्यान ।
श्री, शुभ, बल अरु शिल्पगुण,दीजै दया निधान ॥


॥ चौपाई ॥

जय श्री विश्वकर्म भगवाना ।
जय विश्वेश्वर कृपा निधाना ॥

शिल्पाचार्य परम उपकारी ।
भुवना-पुत्र नाम छविकारी ॥

अष्टमबसु प्रभास-सुत नागर ।
शिल्पज्ञान जग कियउ उजागर ॥

अद्‍भुत सकल सृष्टि के कर्ता ।
सत्य ज्ञान श्रुति जग हित धर्ता ॥ ४ ॥

अतुल तेज तुम्हतो जग माहीं ।
कोई विश्व मंह जानत नाही ॥

विश्व सृष्टि-कर्ता विश्वेशा ।
अद्‍भुत वरण विराज सुवेशा ॥

एकानन पंचानन राजे ।
द्विभुज चतुर्भुज दशभुज साजे ॥

चक्र सुदर्शन धारण कीन्हे ।
वारि कमण्डल वर कर लीन्हे ॥ ८ ॥

शिल्पशास्त्र अरु शंख अनूपा ।
सोहत सूत्र माप अनुरूपा ॥

धनुष बाण अरु त्रिशूल सोहे ।
नौवें हाथ कमल मन मोहे ॥

दसवां हस्त बरद जग हेतु ।
अति भव सिंधु मांहि वर सेतु ॥

सूरज तेज हरण तुम कियऊ ।
अस्त्र शस्त्र जिससे निरमयऊ ॥ १२ ॥

चक्र शक्ति अरू त्रिशूल एका ।
दण्ड पालकी शस्त्र अनेका ॥

विष्णुहिं चक्र शूल शंकरहीं ।
अजहिं शक्ति दण्ड यमराजहीं ॥

इंद्रहिं वज्र व वरूणहिं पाशा ।
तुम सबकी पूरण की आशा ॥

भांति-भांति के अस्त्र रचाए ।
सतपथ को प्रभु सदा बचाए ॥ १६ ॥

अमृत घट के तुम निर्माता ।
साधु संत भक्तन सुर त्राता ॥

लौह काष्ट ताम्र पाषाणा ।
स्वर्ण शिल्प के परम सजाना ॥

विद्युत अग्नि पवन भू वारी ।
इनसे अद्भुत काज सवारी ॥

खान-पान हित भाजन नाना ।
भवन विभिषत विविध विधाना ॥ २० ॥

विविध व्सत हित यत्रं अपारा ।
विरचेहु तुम समस्त संसारा ॥

द्रव्य सुगंधित सुमन अनेका ।
विविध महा औषधि सविवेका ॥

शंभु विरंचि विष्णु सुरपाला ।
वरुण कुबेर अग्नि यमकाला ॥

तुम्हरे ढिग सब मिलकर गयऊ ।
करि प्रमाण पुनि अस्तुति ठयऊ ॥ २४ ॥

भे आतुर प्रभु लखि सुर-शोका ।
कियउ काज सब भये अशोका ॥

अद्भुत रचे यान मनहारी ।
जल-थल-गगन मांहि-समचारी ॥

शिव अरु विश्वकर्म प्रभु मांही ।
विज्ञान कह अंतर नाही ॥

बरनै कौन स्वरूप तुम्हारा ।
सकल सृष्टि है तव विस्तारा ॥ २८ ॥

रचेत विश्व हित त्रिविध शरीरा ।
तुम बिन हरै कौन भव हारी ॥

मंगल-मूल भगत भय हारी ।
शोक रहित त्रैलोक विहारी ॥

चारो युग परताप तुम्हारा ।
अहै प्रसिद्ध विश्व उजियारा ॥

ऋद्धि सिद्धि के तुम वर दाता ।
वर विज्ञान वेद के ज्ञाता ॥ ३२ ॥

मनु मय त्वष्टा शिल्पी तक्षा ।
सबकी नित करतें हैं रक्षा ॥

पंच पुत्र नित जग हित धर्मा ।
हवै निष्काम करै निज कर्मा ॥

प्रभु तुम सम कृपाल नहिं कोई ।
विपदा हरै जगत मंह जोई ॥

जै जै जै भौवन विश्वकर्मा ।
करहु कृपा गुरुदेव सुधर्मा ॥ ३६ ॥

इक सौ आठ जाप कर जोई ।
छीजै विपत्ति महासुख होई ॥

पढाहि जो विश्वकर्म-चालीसा ।
होय सिद्ध साक्षी गौरीशा ॥

विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे ।
हो प्रसन्न हम बालक तेरे ॥

मैं हूं सदा उमापति चेरा ।
सदा करो प्रभु मन मंह डेरा ॥ ४० ॥

॥ दोहा ॥

करहु कृपा शंकर सरिस,विश्वकर्मा शिवरूप ।
श्री शुभदा रचना सहित, ह्रदय बसहु सूर भूप ॥

Download श्री विश्वकर्मा चालीसा PDF

नीचे दिए गए डाउनलोड बटन का अनुसरण करके आप सम्पूर्ण श्री विश्वकर्मा चालीसा को पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड कर सकते है|

Related PDF-


Leave a Comment